हमास शामिल होगा तो वार्ता नहीं: नेतनयाहू - Zee News हिंदी

हमास शामिल होगा तो वार्ता नहीं: नेतनयाहू

 

यरूशलम : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा है कि यदि फलस्तीनी प्राधिकरण ने हमास प्रतिनिधियों को शामिल किया तो वह उसके साथ शांति वार्ता से इनकार कर देंगे। इजरायल के सरकारी रेडियो ने यह जानकारी दी। हमास प्रमुख खालिद मशाल ने पिछले सप्ताह काहिरा में फलस्तीनी राष्ट्रपति तथा फतह प्रमुख महमूद अब्बास से मुलाकात कर हमास को शामिल करते हुए फलस्तीनी नीति नियंता इकाइयों के पुनर्गठन पर चर्चा की है।

 

इजरायली रेडियो ने कहा कि नेतनयाहू ने कहा कि यदि हमास फलस्तीनी सरकार में शामिल होता है तो वह फलस्तीनी प्राधिकरण से शांति वार्ता से इनकार कर देंगे। इस्राइल हमास की बतौर आतंकवादी संगठन निंदा करता है। नेतनयाहू के प्रवक्ता मार्क रेगेव से इस टिप्पणी की पुष्टि के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नेतनयाहू इजरायली दूतों के साथ बैठक कर रहे हैं। हमास का गाजा पर तथा फतह का पश्चिमी तट पर कब्जा है और दोनों एक दूसरे के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं।

 

वर्ष 2007 में दोनों के बीच तनाव की परिणति हिंसा के रूप में हुई थी जब हमास ने फतह को गाजा से खदेड़ कर वहां का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया था। अप्रैल में दोनों ने एक सुलह समझौते पर हस्ताक्षर किए लेकिन इसे पूरी तरह लागू नहीं किया गया।

(एजेंसी)

First Published: Monday, December 26, 2011, 13:28

comments powered by Disqus