Last Updated: Monday, September 10, 2012, 14:27

मेलबर्न: तालिबानी आतंकवादी फेसबुक पर आकर्षक युवतियों का रूप धर कर जासूसी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। ‘हसीना’ बन कर ये आतंकवादी सैनिकों से दोस्ती कर रहे हैं और अफगानिस्तान में उनके अभियान की गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारियां जुटा रहे हैं।
आस्ट्रेलियाई सरकार की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है। रक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, मीडिया और रक्षा विभाग की समीक्षा करने वाली इस रिपोर्ट में सोशल मीडिया के खतरों को उजागर किया गया है।
इस रिपोर्ट में सैनिकों को ‘फर्जी’ फेसबुक प्रोफाइल से सावधान रहने को कहा गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरह तालिबानी उग्रवादियों ने आकषर्क महिलाओं की तस्वीरों को फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल फोटो बनाया और सैनिकों से ‘दोस्ती’ कर ली।
इस समीक्षात्मक रिपोर्ट में ‘जियो टैगिंग’ सुविधा के खतरे को भी उजागर किया गया है जिसके तहत तस्वीर पोस्ट करने या कोई संदेश पोस्ट करने पर वेबसाइट पर इस बात का उल्लेख हो जाता है कि यह पोस्ट कहां से किया गया है? आस्ट्रेलिया के समाचार पत्र ‘डेली टेलीग्राफ’ का कहना है कि सैनिकों के परिजन और दोस्त अनजाने में गोपनीय जानकारी साझा कर अभियान को खतरे में डाल रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 14:27