हांगकांग में नाव दुर्घटना में अबतक 39 मरे

हांगकांग में नाव दुर्घटना में अबतक 39 मरे

हांगकांग : हांगकांग के समुद्री तट से दूर नाव की टक्कर में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गयी। दुघर्टना के चार दिन बाद बचे लोगों की तलाश को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मरने वालों की संख्या में एक का इजाफा हुआ है। सोमवार की रात को यहां दो नावों की टक्कर हुई थी। बयान के अनुसार ‘लम्मा चार’ नाव पर सवार 124 सवारियों और तीन चालक सदस्यों में से 39 सवारियों की मौत हो गयी जबकि 87 घायल हो गए। ‘लम्मा चार’ एक तेज गति के नाव से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 09:21

comments powered by Disqus