हांगकांग: रिहायशी टावर में आग, 9 मरे - Zee News हिंदी

हांगकांग: रिहायशी टावर में आग, 9 मरे

हांगकांग : एक रिहाइशी इमारत में और उससे लगे सैलानी बाजार में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस से घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। सुबह होने से पहले कोउलॉन के मोंग कॉक इलाके के लेडीज मार्केट के एक स्टॉल में आग लगने के बाद फैल गया।

 

आपातकालीन सेवा विभाग की एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 30 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टॉल से होती हुई यह आग छोटे से इस पूरे बाजार की गली में और ऊपर के रिहाइशी फ्लैटों में फैल गई। स्थानीय टीवी चैनलों ने अग्निशमन दल के लोगों को घायलों और मृत लोगों के शवों को बाहर निकालते दिखाया।

 

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। इस मामले की जांच की जा रही है। पिछले साल भी इसी तरह की आग की एक घटना में यहां के दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई थीं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 30, 2011, 15:57

comments powered by Disqus