Last Updated: Sunday, June 10, 2012, 20:29
नैरोबी : केन्या के आंतरिक सुरक्षा मंत्री और उनके सहायक सहित छह सरकारी अधिकारियों की नैरोबी के समीप रविवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय रेडियो स्टेशन कैपिटल एफएम के हवाले से खबर दी है कि अमेरिका से शिक्षा प्राप्त अर्थशास्त्री एवं गणितज्ञ तथा आंतरिक सुरक्षा मंत्री जार्ज सेटोटी और सहायक ओरवा ओजोडे की पुलिस का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौत हो गई। यह हादसा नगोंग शहर के एक जंगल के समीप हुआ।
मरने वालों में दो पायलट-ल्यूक ओयूगी और नेंसी गितुआंजा तथा मंत्रियों के दो सुरक्षाकर्मी इंस्पेक्टर जोशुआ तोंकोइ तथा सार्जेट थॉमस मुरिमी शामिल हैं।
सेटोटी मार्च 2013 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में हिस्सा लेने वाले थे।
केन्याई रेडक्रॉस ने कहा है कि चारों शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि उनकी पहचान नहीं की जा सकती। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
केन्या के राष्ट्रपति मवई किबैकी ने इन मौतों को केन्या के लिए बड़ी क्षति बताया है। प्रधानमंत्री रलिया ओडिंगा ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 10, 2012, 20:29