Last Updated: Saturday, February 18, 2012, 13:53
लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद ने यहां एक समारोह में एक साथ शिरकत की जिसमें आतंकवादी नेता ने भारत और अमेरिका को निशाना बनाया। दैनिक ‘द नेशन ’ के प्रधान संपादक माजिद निजामी द्वारा आयोजित नजरिया-ए-पाकिस्तान सम्मेलन में कुरैशी अतिथि वक्ता थे जबकि सईद को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।
सईद ने अपने भाषण में दावा किया कि कश्मीर का मुद्दा पिछले दरवाजे की कूटनीति से नहीं सुलझेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने हालांकि भारत को सवार्धिक तरजीही देश का दर्जा दिया है लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने इस आपत्तिजनक फैसले के खिलाफ कोई प्रस्ताव नहीं रखा है। सईद ने कहा कि अमेरिका और उसके मित्र देश भारी हार के बाद अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं और ‘परमाणु सम्पन्न’ पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण देश के रूप में उभरेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका पाकिस्तान को एक आंतकवादी देश घोषित कर क्षेत्र में एक खतरनाक खेल खेल रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का अस्तित्व देश की विचारधारा की रक्षा में है। कुरैशी अब इमरान खान की पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ‘मौजूदा प्रशासन ने अगले चुनाव में अपनी पंसद के अनुसार नतीजे हासिल किए तो देश में ‘खूनखराबे’ की नौबत आ सकती है। उन्होंने देश में चुनाव के लिए एक निष्पक्ष चुनाव आयोग के गठन की मांग की।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 19:23