Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 11:34

वाशिंगटन : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू समुदाय के तीन लोगों की हत्या की निंदा करते हुए अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तानी सरकार इस घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा करे।
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, हमें इन हत्याओं के बारे में जानकारी मिली है। हम समझते हैं कि मामले की जांच चल रही है और उम्मीद करते हैं कि जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। बीते सोमवार को सिंध प्रांत के शिकारपुर कस्बे के निकट एक चिकित्सक सहित तीन हिंदुओं की हत्या कर दी गई थी।
अमेरिकी विदेश विभाग ने इन हत्याओं की निंदा करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जाना पूरी तरह अनुचित है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 10, 2011, 17:05