Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 10:54

कराची : सिंध प्रांत में दिन दहाड़े तीन हिन्दू डाक्टरों की हत्या के कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तान में विपक्षी नेता नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि हिन्दुओं को पलायन करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। उन्होंने हिन्दुओं को भरोसा दिलाया कि वे देश में सुरक्षित हैं।
शरीफ ने शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देने के लिए क्षेत्र के दौरे के समय समुदाय के नेताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा, हिन्दू भी पाकिस्तान का उसी तरह अंग हैं जैसे मुस्लिम। देश के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मुहैया कराना सरकार का फर्ज है। मैं उनसे कहना चाहता कि वे अपने भविष्य के बारे में चिंता नहीं करें। भारत पलायन करने के बारे में मत सोचिए। उन्होंने कहा, आप भी पाकिस्तानी हैं और आपको यहां रहना चाहिए। सिंध प्रांत के आतंरिक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में हिन्दू रहते हैं।
विपक्षी दल नवाज मुस्लिम लीग के प्रमुख शरीफ चक कस्बे में हिन्दू समुदाय की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी क्षेत्र में संभवत: एक लड़की को लेकर हुए विवाद में तीन डाक्टरों की हत्या की गई। पुलिस इस मामले में अभी तक कोई सफलता हासिल करने में विफल रही है और मुख्य दोषी फरार हैं। इस घटना को लेकर पाकिस्तान में काफी बहस छिड़ गई है और न्याय नहीं मिल पाने के कारण हिन्दुओं ने पाकिस्तानी नागरिक के रूप में अपने दर्जे पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 20:24