हिंसा की चपेट में कराची, 10 की मौत

हिंसा की चपेट में कराची, 10 की मौत

कराची : पाकिस्तान का वाणिज्यिक शहर कराची पिछले एक सप्ताह से हिंसक घटनाओं की चपेट में है और इसी कड़ी में फैली ताजा हिंसा में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। शहर में सोमवार से फैली हिंसा में राजनीतिक कार्यकर्ताओं और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत 16 लोग मारे गए हैं जबकि अज्ञात बंदूकधारियों ने कल एक सिविल जज को गोली मार कर घायल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि कल हिंसक घटनाओं में दस लोग मारे गए तथा कम से कम नौ अन्य घायल हो गए जिनमें से चार लोग पॉश शापिंग इलाके तारिक रोड पर हुई हिंसा में मारे गए। हिंसा का ताजा दौर पिछले सप्ताह से शुरू हुआ है और पुलिस का कहना है कि कई घटनाओं में हमलावरों ने विभिन्न राजनीतिक दलों के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया है।

पुलिस ने बताया कि एक राजनीतिक कार्यकर्ता इमरान बेग को शाह फैजल इलाके में गोली मार दी गयी जिसके चलते इलाके में अराजकता फैल गयी और सामान्य कारोबारी गतिविधियां ठप हो गयीं। उधर , असलम शाहिद गोल चक्कर इलाके में ओरांगी टाउन नंबर दस में सशस्त्र हमलावरों ने मेहदी रजा तथा अहमर रजा को गोलियों से भून दिया। पिछले सप्ताह भर में मारे गए कई राजनीतिक कार्यकर्ता मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 31, 2012, 10:15

comments powered by Disqus