Last Updated: Friday, September 21, 2012, 14:34

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिकी लोगों के खिलाफ हिंसा के लिए इस्लाम विरोधी एक वीडियो को बहाने के रूप में इस्तेमाल किया गया।
ओबामा ने फ्लोरिडा के मियामी में कहा, पिछले सप्ताह हमने जो देखा, वह कुछ उसी तरह है जैसा हमने पहले देखा है जहां पैगंबर मोहम्मद के एक वीडियो या कार्टून का इस्तेमाल किया गया।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इसका इस्तेमाल कुछ लोगों ने पश्चिमी देशों या अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ अक्षम्य हिंसा के बहाने के रूप में किया।
ओबामा पाकिस्तान और लीबिया जैसे देशों में चल रहे अमेरिका विरोधी-प्रदर्शनों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा, जैसा कि हम जानते हैं, वर्तमान समय में एक हजार लोग पाकिस्तान में (अमेरिकी) दूतावास में घुसना चाह रहे हैं और हमने विभिन्न देशों में अमेरिका विरोधी प्रदर्शन देखे हैं।
ओबामा ने कहा, हम जानते हैं कि लीबिया में चार अमेरिकी नागरिकों की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अमेरिकी राजनयिकों और दूतावासों को सुरक्षित रखना है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 09:21