Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 10:51
मास्को: रूस के साइबेरिया विश्वविद्यालय से एक मुस्लिम छात्रा को उसके हिजाब के कारण निष्कासित कर दिए जाने का मामला सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है। मुस्लिम बहुल दागेस्तान शहर की एक छात्रा को हिजाब पहनने के कारण चिकित्सा महाविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया। यह रिपोर्ट सबसे पहले क्रासनोयास्र्क शहर में स्थानीय टेलीविजन चैनल पर दिखाई गई।
टेलीविजन पर प्रसारित रिपोर्ट के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। स्थानीय अभियोजक की सहयोगी येलेना पिमोनेंको ने कहा कि जिला अभियोजक छात्रा के निष्कासन की वैधता की जांच कर रहे हैं।
क्रासनोयास्र्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी ने एक छात्रा के निष्कासन की पुष्टि की है, लेकिन उसने इसकी वजह `आंतरिक नियमों का उल्लंघन` बताया। यूनिवर्सिटी ने हालांकि यह नहीं बताया कि छात्रा ने किस नियम का उल्लंघन किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 10:51