हिटलर की मर्सीडीज कार का पता चला

हिटलर की मर्सीडीज कार का पता चला


लंदन : न्यूजर्सी का एक ऑटो डीलर यह जानकर चकित रह गया कि ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर ढूढ़ते समय उसने जो विंटेज कार खरीदी वह 1942 में एडोल्फ हिटलर कैंप के लिए बनाई गई थी। दरअसल ऑटोडीलर जेनोप टुन्सर एक विंटेज कार की मरम्मत कर रहा था और उसने उसके कलपुर्जे के लिए मर्सीडीज को फोन किया।

जब उसने कंपनी को उस वाहन का सीरियल नंबर बताया तब (कंपनी का) जवाब ‘वह तो हिटलर की कार है।’ मर्सीडीज ने इस बात की पुष्टि की कि यह कार असली है और उन आठ कारों में एक है जो खासकर नाजी अधिकारियों के लिए बनायी गयी थी। 1942 की मर्सीडीज 320 कैब्रियोलेट डी कार उस बेड़े का हिस्सा थी जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए बनाई गई थी। एक खबर के यह कार संभवत उसके किसी एक जनरल की थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 08:30

comments powered by Disqus