Last Updated: Friday, April 12, 2013, 22:53

लाहौर : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के पंजाब प्रांत के उम्मीदवारों की अंतिम सूची में पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार का नाम शामिल नहीं है। पाकिस्तान में आगामी 11 मई को आम चुनाव होने हैं।
पीपीपी ने शुक्रवार को दक्षिणी पंजाब की नेशनल एसंबली की सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। हिना के पिता गुलाम रब्बानी खार मुजफ्फरगढ़ जिले की सीट संख्या 177 से पीपीपी के उम्मीदवार होंगे।
साल 2008 में हिना रब्बानी सीट संख्या 177 से चुनी गई थीं। हाल ही में हिना ने कहा था कि वह इस चुनाव में खड़े होने की इच्छुक नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 22:53