Last Updated: Friday, October 5, 2012, 16:13
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोइस्लामाबाद : बांग्लादेश के एक समाचार पत्र का कहना है कि अमेरिका की यात्रा से लौटी पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर ने मीडिया से बात करना तो दूर अपना चेहरा दिखाना भी मुनासिब नहीं समझी और एयरपोर्ट से काले शीशे से आच्छादित कार में बैठकर अपने आवास के लिए मुंह छिपाकर निकल गई। एयरपोर्ट पर मीडिया अपने इश्कमिजाज विदेश मंत्री का इंतजार करता रह गया।
मालूम हो कि हिना रब्बानी खर उस वक्त अचानक सुर्खियों में आई थी जब उनके पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो से रोमांस की खबरें दुनिया के सामने आई थी। हिना के इस व्यवहार पर पाकिस्तान के विदेश सचिव शमशाद अहमद ने कहा कि विदेश मंत्री को इस तरह अपना दामन बचाकर नहीं भागना चाहिए था। उन्हें निडर होकर लोगों के सवालों का सामना करना चाहिए था।
दरअसल विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर और बिलावल भुट्टो की प्रेम कहानी से खासतौर पर हिना की काफी किरकिरी हुई और इन परिस्थितियों में वह माडिया का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं। आपको याद होगा, पिछले साल जब पाकिस्तान की विदेश मंत्री भारत आई थीं तो पूरा देश उनकी अदाओं पर फिदा हो गया था लेकिन तब किसी को नहीं मालूम था कि पाकिस्तान में भी उनके दीवानों की कमी नहीं हैं। ऐसी दीवानगी जो हिना को भुट्टो हाउस तक जा पहुंचाईं।
First Published: Friday, October 5, 2012, 16:13