हुसैन, टैगोर की पेंटिंग लंदन में होगी नीलामी

हुसैन, टैगोर की पेंटिंग लंदन में होगी नीलामी

लंदन : रवींद्रनाथ टैगोर, एम एफ हुसैन और जहांगीर सबावाला जैसे शीर्ष कलाकारों के कुछ दुर्लभ पेंटिंग की लंदन में गुरुवार को नीलामी की जाएंगी। नीलामी कंपनी बोनहम्स अब तक निजी संग्रह रहे इन पेंटिंग को गर्मी के दौरान होने वाले सालाना आधुनिक एवं समाकालीन दक्षिण एशियाई कला विक्रय कार्यक्रम के दौरान नीलाम करेगी।

इस कार्यक्रम में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के जाने-माने कलाकारों की पेंटिंग नीलामी की जाएंगी। इनमें एस एच रजा, जेमिनी रॉय, अविनाश चंद्रा, एफ एन सूजा, बी प्रभा, जॉर्ज केट, जमील नक्श और ए आर चुगताई जैसे कलाकारों की पेटिंग शामिल हैं।

बोनहम्स ने कहा कि ये पेटिंग यूरोप और अमेरिका में निजी संग्रहों से जुटाए गए हैं। इस नीलामी में भारत के आधुनिक कलाकार जहांगीर सबावाला की ‘वेस्पर्स वन’ पेटिंग चर्चा के केंद्र में रहेगी जिसका आरक्षित मूल्य 100,000 से 150,000 पाउंड के बीच रख गया है। वहीं हुसैन की पेटिंग ‘द ब्लू लेडी’ भी चर्चा के केंद्र है। इसका आरक्षित मूल्य 70,000 से 90,000 पाउंड के बीच रखा गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 23:57

comments powered by Disqus