हेक्माती को रिहा करे ईरान: अमेरिका - Zee News हिंदी

हेक्माती को रिहा करे ईरान: अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिकी मूल के ईरानी नागरिक और पूर्व नौसेना कर्मचारी आमिर मिरजई हेक्माती को ईरान की ओर से दी गई मौत की सजा की निंदा करते हुए उसे फौरन रिहा करने को कहा है। ईरान की एक अदालत ने हेक्माती को एक शत्रु देश के साथ सहयोग करने, सीआईए के लिए काम करने और ईरान को आतंकवाद के मामले में फंसाने के आरोप में मौत की सजा सुनाई है।

 

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने कहा, ‘हेक्माती के खिलाफ लगे आरोप झूठे हैं। यह पहली बार नहीं है, हालांकि हम इस बात की केवल आशा कर सकते हैं कि ईरान की ओर से लोगों को जासूसी के आरोप में फंसाने का यह आखिरी मामला हो।’ कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम उसकी फौरन रिहाई की मांग करते हैं और हम इस दिशा में काम भी कर रहे हैं, हम आशा करते हैं कि यह जल्दी ही संभव हो।’ एक और संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने भी ऐसी ही अपील की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 12:34

comments powered by Disqus