Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 00:31
शिकागो : अमेरिका की एक अदालत ने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक व लश्कर-ए-तय्यबा आतंकवादी डेविड हेडली को सजा सुनाने की तिथि में आज परिवर्तन करते हुए उसे 17 जनवरी से आगे बढ़ाकर 24 जनवरी कर दिया है । हेडली 26/11 मुंबई हमलों में संलिप्तता का आरोपी है ।
हेडली के सहयोगी तहव्वुर राणा को सजा सुनाए जाने की तिथि में दूसरी बार परिवर्तन किया गया है । राणा को अब 17 जनवरी को सजा सुनायी जानी है ।
हेडली ने वर्ष 2008 मुंबई हमलों के लिए लश्कर-ए-तयबा की खातिर ठिकानों की टोह ली थी । उसने खुद को मौत की सजा या फिर भारत और डेनमार्क प्रत्यर्पण से बचाने के लिए एफबीआई को एक याचिका दी थी ।
दूसरी ओर राणा को मुंबई हमलों में संलिप्तता के मामले में बरी कर दिया गया लेकिन डेनमार्क के अखबार जिलैंड्स-पोस्टेन पर हमला करने की साजिश में उसे 10 जून 2011 को दोषी करार दिया गया । इसी अखबार ने पैगम्बर मोहम्मद के विवादित कार्टून प्रकाशित किए थे । इसके अलावा राणा को लश्कर-ए-तय्यबा की सहायता करने का भी दोषी पाया गया ।
पहले राणा को 15 जनवरी को और हेडली को 17 जनवरी को सजा सुनायी जानी थी ।
शिकागो अदालत के प्रवक्ता रानडैल सैमबॉर्न ने कहा, ‘‘अब राणा को बृहस्पतिवार 17 जनवरी 2013 को सजा सुनायी जाएगी । जबकि हेडली को बृहस्पतिवार 24 जनवरी 2013 को सजा सुनायी जाएगी ।’’ राणा को सजा सुनाने की तिथि में दूसरी बार बदलाव किया गया है । सबसे पहले उसे चार दिसंबर को सजा सुनायी जानी थी फिर दूसरी बार 15 जनवरी को ।
सैमबॉर्न ने कहा कि अमेरिका के जिला न्यायाधीश हैरी लेनिनवेबर दोनों को सजा सुनाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 3, 2013, 00:31