'हेलीकॉप्टर मसला सुलझना अच्छी खबर' - Zee News हिंदी

'हेलीकॉप्टर मसला सुलझना अच्छी खबर'

वाशिंगटन: भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर के गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने और वहां से सुरक्षित वापस निकलने की सूचना को अमेरिका एक अच्छी खबर मान रहा है।

 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने बुधवार को कहा कि मेरे अनुसार यह क्षेत्र से आने वाली अच्छी खबर है और यह दोनों देशों के बीच लगातार हो रही आपसी बातचीत का नतीजा है। सच तो यह है कि दोनों ने आपस में कुछ हॉटलाइन स्थापित किए हैं और आपातकालीन तरीके विकसित किए हैं। यही वजह है कि दोनों सीधे तौर पर बात करके किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सकता है ।

 

नूलैंड ने इसी सप्ताह भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर के पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने के मामले में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह बहुत बहुत अच्छा कदम है, और हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी ऐसी ही चीजें और विकास देखने को मिलेगा।’’ हेलीकॉप्टर को बल पर्वक पाकिस्तान में उतारा गया जिसके बाद दोनों देशों के विदेश एवं रक्षा मंत्रालयों के बीच तुरंत बातचीत शुरू हो गई।

 

घटना के पांच घंटे के भीतर ही पाकिसतान ने हेलीकॉप्टर को उसके सभी सवारों के साथ रिहा कर दिया। बहुत सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब दोनों देशों ने ऐसे किसी बात को बड़ा मुद्दा नहीं बनाया है। (एजेसी)

First Published: Thursday, October 27, 2011, 09:38

comments powered by Disqus