Last Updated: Monday, July 30, 2012, 18:40
लंदन : ब्रिटेन में बहुचर्चित फोन हैकिंग मामले में एक और पत्रकार की गिरफ्तारी की गई है। बीते साल मीडिया में फोन हैकिंग विवाद के सामने आने के बाद ‘आपरेशन ट्यूलेटा’ शुरू किया गया था। इसी अभियान के तहत पत्रकार की गिरफ्तारी की गई है। अभी पत्रकार की पहचान सार्वजनिक नहीं हो पाई है।
पुलिस ने कहा, 51 साल के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया, यह गिरफ्तारी चोरी हुए मोबाइल फोनों से डाटा एकत्र करने की साजिश के संदर्भ में की गई है। इस अभियान के तहत यह आठवीं गिरफ्तारी है। करीब एक पखवाड़े पहले ‘द सन’ के एक पत्रकार की भी गिरफ्तारी हुयी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 18:40