Last Updated: Friday, August 24, 2012, 17:06

लंदन: इंटरनेट पर ब्रिटेन के राजकुमार हैरी की नग्न तस्वीरों की भरमार होने के बाद भी शाही अधिकारियों ने उन्हें ब्रिटेन की प्रेस में प्रकाशित करने से रोक दिया।
शाही अधिकारियों ने मीडिया वॉचडॉग प्रेस कंपलेंट्स कमीशन से संपर्क किया जिसके बाद आज के अखबारों ने लास वेगास के एक होटल में हैरी की उनकी दोस्तों के साथ निर्वस्त्र तस्वीरों को प्रकाशित नहीं किया ।
रूपर्ट मडरेक के न्यूज ऑफ द वर्ल्ड में पिछले साल फोन हैकिंग स्कैंडल के सामने आने के बाद मीडिया ने आसामन्य रूप से आज्ञाकारिता का प्रदर्शन किया है ।
(फोटो सौजन्य : nydailynews.com)
First Published: Friday, August 24, 2012, 08:45