Last Updated: Friday, October 12, 2012, 21:54

लंदन : ब्रिटेन के राजकुमार हैरी ने अफगानिस्तान में अपने लड़ाकू अभियान के तहत पहले ही महीने में तालिबान के कई ठिकानों को तबाह कर दिया।
राजकुमार हैरी ने अपने विध्वसंक अपाचे हेलीकाप्टर के जरिए तालिबान के साथ ‘कई बार लड़ाई में’ हिस्सा लिया और कई आपात बचाव अभियानों को हवाई समर्थन प्रदान किया।
पायलट हैरी ने जमीनी हमलों का सामना कर रहे कई ब्रितानी हेलीकाप्टरों को ‘शीर्ष सुरक्षा’ मुहैया करायी और लक्ष्यों की पहचान कर उन्हें तबाह किया।
उन्होंने एक बचाव अभियान के तहत एक गंभीर रूप से घायल ब्रिटिश सैनिक को बचाया।
समाचार पत्र ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक अपने अपाचे हेलीकाप्टर के साथ चार सप्ताह से ड्यूटी पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 21:54