Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 16:41
वाशिंगटन: अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना की गवर्नर भारतीय-अमेरिकी निकी हैली 2014 में सीनेट सीट की उम्मीदवार नहीं होंगी ।
उनके प्रवक्ता रॉब गॉडफ्रे ने कहा कि गवर्नर 2014 में सीनेट का चुनाव नहीं लड़ेंगी । वह अपने काम से प्यार करती हैं। इस बीच, हैली ने कहा कि वह खुद को सीनेट सीट के लिए नियुक्त नहीं करेंगी जो उनके रिपब्लिकन साथी जिम डेमिन्ट द्वारा खाली की जा रही है ।
जिम वाशिंगटन आधारित थिंक टैंक ‘हेरीटेज फाएंडेशन’ के प्रमुख का पद संभालने के लिए सीनेट सीट छोड़ रहे हैं ।
हैली ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए एक बयान में कहा कि मैं दो चीजें स्पष्ट कर देना चाहती हूं । पहली बात, मैं खुद अपनी नियुक्ति नहीं करूंगी । उन्होंने कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति नियुक्त करूंगी जिसकी विचारधारा सरकार के अनुरूप वैसी ही हो जैसी कि मेरी और जिम की है । (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 16:41