Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 14:09
लंदन : कहते हैं ‘‘ घूरे के भी दिन फिरते हैं ’’। और यही कहावत चरितार्थ हुई है हालीवुड के एक स्टार कुत्ते पर । हॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुका जैक रसेल टेरियर प्रजाति का दस साल का कुत्ता उग्गी, काम छोड़ने के बाद अब अपने संस्करण लेकर आया है। उग्गी ने पिछले साल ऑस्कर विजेता फिल्म ‘द आर्टिस्ट’ में भी काम किया था।
उग्गी के संस्मरण का नाम ‘उग्गी: द आर्टिस्ट - माई स्टोरी’ है। टेरियर ने इस साल की शुरूआत में आधिकारिक रूप से फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। उग्गी पहला कुत्ता है जिसे ‘हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम’ में जगह मिली है।
ब्रिटिश पत्रकार वेंडी होल्डन ने उग्गी की कहानी और उसके अनुभवों को संस्मरण के रूप में उतारा। डेली मेल की खबर के अनुसार कल ब्रिटेन में अपने किताब के ‘साइनिंग इवेंट’ में पहुंचे उग्गी को देखकर उसके प्रशंसक बहुत खुश हुए। उसके प्रशंसक साहित्य की दुनिया में उसके प्रवेश से काफी खुश थे।
इस मौके पर सजे-धजे उग्गी ने अपने प्रशंसकों की किताबों पर अपने पंजों की छाप के रूप में अपना हस्ताक्षर किया। यह किताब उग्गी के गुमनामी से शोहरत तक के सफर पर आधारित है। इसमें उग्गी के एक लावारिस कुत्ते से लेकर हॉलीवुड का स्टार बनने तक की कहानी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 14:09