Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 13:58
तेगुसिगाल्पा : मध्य अमेरिकी देश होंडूरास के शहर कोमायगुआ स्थित जेल में आग लगने से 350 से ज्यादा कैदियों की मौत हो गई। अधिकारियों को आशंका है मृतकों की संख्या 400 तक पहुंच सकती है। अधिकारियों ने बताया कि मध्य होंडूरास स्थित इस जेल में लगी भयानक आग से 350 लोगों की मौत हुई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
राजधानी तेगुसिगाल्पा से 75 किलोमीटर दूर स्थित कोमायगुआ की जेल में मंगलवार रात को आग लगी थी। कई कैदी जान बचाकर भागने में सफल रहे लेकिन जो फंस गए उनकी जलने या दम घुटने से मौत हो गई।
समाचार चैनल अलजजीरा के मुताबिक फोरेंसिक मेडिसिन की प्रमुख लूसी मर्डेर ने बुधवार को बताया कि इस अग्निकांड में 350 लोगों की मौत हो चुकी है।
शहर के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता जोसुए गार्सिया ने कहा कि आग बुझाते समय उन्होंने नारकीय दृश्य देखा और कैदियों की मौत जलने से या दम घुटने से हुई।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। राष्ट्रीय जेल तंत्र के प्रमुख डेनिलो ओरेल्लना ने कहा कि आग लगने के दो कारण सामने आए हैं, जिसमें से एक कैदियों द्वारा दंगे करना और दूसरा शॉट सर्किट है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 23:54