Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 16:02
न्यूयॉर्क: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रास-कान ने न्यूयॉर्क सिटी के एक होटल में उनपर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाने वाली होटल की परिचारिका के खिलाफ मुकदमा दायर किया है और क्षतिपूर्ति के तौर पर कम से एक 10 लाख डॉलर की मांग की है।
स्ट्रास-कान (63) ने ब्रोंक्स स्थित न्यूयॉर्क के सर्वोच्च न्यायालय में सोमवार को अभियोग दायर कर खुद पर लगे सभी आरोपों से इंकार किया और आरोप लगाया कि गुयाना की नैफिसाटो डियाल्लो ने कानून प्रवर्तन प्राधिकरण के समक्ष जानबूझकर गलत रिपोर्ट दी।
ब्रोंक्स सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डगलास मैक्कन ने दो सप्ताह पहले स्ट्रास-कान का प्रत्यारोप खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने डियाल्लो के मुकदमे को यह कहते हुए खारिज करने का अनुरोध किया था कि घटना के वक्त उन्हें राजनयिक उन्मुक्ति प्राप्त थी।
आईएमएफ के पूर्व प्रमुख पर पिछले साल होटल की परिचारिका ने बलात्कार व अन्य आपराधिक वारदात के आरोप लगाए थे। लेकिन बाद में यह मामला रद्द कर दिया गया, क्योंकि अभियोजकों को परिचारिका के दावे में यकीन नहीं रह गया था। इस घटना के बाद स्ट्रास-कान को आईएमएफ के प्रमुख पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 21:32