ह्यूगो शावेज चौथी बार बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति

ह्यूगो शावेज चौथी बार बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति

ह्यूगो शावेज चौथी बार बने वेनेजुएला के राष्ट्रपतिकराकास : वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने अपने प्रतिद्वंद्वि हेनरिक कैपराइल्स को हरा कर राष्ट्रपति चुनाव फिर से जीत लिया है। राष्ट्रीय निर्वाचन परिषद् की अध्यक्ष टिबिसे लुसेना ने बताया कि लगभग 90 फीसदी मतों की गिनती हुई है, जिसमें से शावेज को 54 फीसदी और कैपराइल्स को 45 फीसदी मत मिले हैं।

उन्होंने बताया कि लगभग एक करोड़ 90 लाख मतदाताओं में से 81 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि राष्ट्रपति के तौर पर 14 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके शावेज ने चौथी बार इस शीर्ष पद के लिए जीत हासिल की है।

शावेज के समर्थकों ने भारी आतिशबाजी के साथ उनकी जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। उधर कैपराइल्स ने भी जीत पर शावेज को बधाई दी, हालांकि उन्होंने अपने समर्थकों से हताश नहीं होने का भी आग्रह किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 09:47

comments powered by Disqus