11 दिसंबर तक खाली करो एयरबेस - Zee News हिंदी

11 दिसंबर तक खाली करो एयरबेस

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान ने अमेरिका को शम्सी हवाईअड्डा 11 दिसंबर तक खाली कर देने का अल्टीमेटम दिया है। पाकिस्तान चौकियों पर हमले के बाद पाकिस्तान नाटो की रसद आपूर्ति पहले ही बंद कर चुका है।

 

पाकिस्तान ने यह कदम अपनी दो सीमा चौकियों पर उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के हमले के बाद उठाया है, जिनमें 24 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने बुधवार को कराची में कहा कि अमेरिका 11 दिसम्बर तक हवाईअड्डा खाली कर देगा। पाकिस्तान ने गत शनिवार को अमेरिका को शम्सी एयरबेस खाली करने को कहा था। गत 26 नवम्बर को पाकिस्तानी सीमा चौकी पर हुए नाटो हमले के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान की वजह से अपनी सुरक्षा खतरे में नहीं डाल सकता। मैंने राष्ट्रपति करजई को बता दिया है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान पर हमले के लिए किया गया है और हम हमले का विरोध कर रहे हैं। पाकिस्तान अपनी सुरक्षा की गारंटी चाहता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 1, 2011, 13:29

comments powered by Disqus