13000 फुट की ऊंचाई से गिरा, फिर भी बचा

13000 फुट की ऊंचाई से गिरा, फिर भी बचा

लंदन : ‘जाको राखे साइंया, मार सके ना कोय’ के कहावत को चरितार्थ करते हुए एक हवाई गोताखोर पैराशूट खराब होने के चलते 13000 फुट गिर कर दलदल में गिरा जिससे उसकी जान बच गई।

डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार 35 वर्षीय लियाम डुनने पानी से भरे नरम दलदली इलाके में गिरा तो उसकी कमर की हड्डी टूट गई।

डुनने न्यूजीलैंड के मोटेउको में एक समारोह में हिस्सा ले रहा था। उसका आरक्षित पैराशूट एकदम अंतिम क्षण में खुला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वह गंभीर चोट से खुद को नहीं बचा सका।

इस हादसे के दो हफ्ते बाद उसके स्वास्थ्यलाभ की रफ्तार तेज है और इससे उसके डॉक्टर दंग हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 18:40

comments powered by Disqus