Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 11:30
इस्लामाबाद : मुंबई हमलों में लश्कर ए तय्यबा के जकीउर रहमान लखवी तथा छह अन्य संदिग्धों के मामले की सुनवाई कर रही पाकिस्तान की एक अदालत ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी की जिसमें बताया गया है कि एक न्यायिक आयोग प्रमुख भारतीय अधिकारियों से बातचीत करेन के लिए 14 मार्च को भारत की यात्रा पर जाएगा। यह आयोग 2008 के हमलों की जांच के संबंध में वहां जाएगा।
आतंकवाद विरोधी अदालत के न्यायाधीश शाहिद रफीक ने गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को न्यायिक आयोग की यात्रा के लिए समन्वयक नामित किया है। बचाव पक्ष के वकीलों के आवेदन पर अदालत ने यह कदम उठाया है।
लखवी के वकील ख्वाजा हैरिस अहमद ने बताया, अदालत ने अधिसूचना जारी की है कि आयोग 14 मार्च को भारत यात्रा पर जाएगा और एक समन्वयक नियुक्त किया जाता है। मुंबई जाने से पूर्व आयोग लाहौर से दिल्ली जाएगा। अहमद ने बतया, वे (प्रशासन) हमसे चाहते हैं कि दिल्ली में कुछ औपचारिकताएं पूरी की जाएं।भारत सरकार ने पाकिस्तान से पहले एक और दस फरवरी के बीच में आयोग को भेजने को कहा था। लेकिन आयोग विभिन्न कारणों से यात्रा पर नहीं जा सका था।
पाकिस्तानी आयोग एकमात्र जीवित हमलावर अजमल कसाब का कुबूलनामा दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट से साक्षात्कार करेगा। इसके साथ ही मुंबई हमल मामले की जांच की अगुवाई करने वाले पुलिस अधिकारी तथा आतंकवादियों और पीड़ितों का पोस्टमार्टम करने वाले दो डाक्टरों से भी बातचीत करेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 17:00