Last Updated: Friday, November 4, 2011, 08:20
न्यूयॉर्क : अमेरिका में 59 साल के एक भारतीय कैब-चालक को दो व्यक्तियों ने 15 अमेरिकी डॉलर चुराने की कोशिश में पीट-पीट कर मार डाला।
हमले में गंभीर रूप से जख्मी कोलकाता के रहने वाले बिमल चंद की मौत हो गई। पुलिस ने दो संदिग्धों का वीडियो जारी किया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।
पुलिस ने कहा कि न्यूयॉर्क के ब्रॉंक्स में अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहने वाले बिमल पिछले सप्ताहांत बगल की एक दुकान से टेप खरीदने के बाद रात में अपने घर लौट रहे थे। दो व्यक्तियों ने उनकी इमारत में उनका पीछा किया और दूसरी मंजिल की सीढ़ियों पर उन्हें पीछे से पकड़ लिया। एक संदिग्ध ने चंद के सर पर धातु के किसी वस्तु से प्रहार किया जबकि अन्य ने 15 अमेरिकी डॉलर निकाल लिए। इसके बाद दोनों फरार हो गए।
बिमल चंद को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार दोस्तों और पड़ोसियों ने बिमल चंद को एक अच्छा इंसान बताया जिनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। विमल चंद के दोस्त मो. सुलैमाल अली ने कहा कि वह समुदाय के लिए बहुत कुछ करना चाहता था। चंद और उनकी पत्नी छाया पिछले 28 साल से यहां के अपार्टमेंट में रहते थे और अपनी 16 साल की बेटी का लालन-पालन करते थे।
अली ने कहा कि चंद ब्रॉंक्स में बेरोजगारी कम करने के लिए गैर लाभकारी संस्था खोलने की सोच रहे थे और उनकी ख्वाहिश दूसरों को रोजगार देने के लिए छोटा व्यवसाय शुरू करने की भी थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 4, 2011, 13:50