Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 03:22
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा कि वह उस हवाई ठिकाने को 15 दिनों के भीतर खाली कर दे, जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर ड्रोन हमलों के लिए किया जा रहा है।
अमेरिकी ड्रोन हमले में 28 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की प्रतिक्रिया स्वरूप पाकिस्तानी सरकार ने अमेरिका से स्पष्ट शब्दों में शम्सी हवाई ठिकाना खाली करने के लिए कहा है।
प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की अध्यक्षता में कैबिनेट की रक्षा समिति की बैठक हुई। इस बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में पाकिस्तानी सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी भी शामिल हुए।
(एजेंसी )
First Published: Sunday, November 27, 2011, 13:35