Last Updated: Monday, October 29, 2012, 16:16
मेलबर्न : एक आस्ट्रेलियाई सांसद इस सप्ताह संसद में एक हस्ताक्षरित याचिका पटल पर रखेंगे जिसमें सरकार से भारत के 1984 के दंगों को ‘नरसंहार’ करार दिए जाए जाने की मांग की गई है।
सांसद वारेन एनस्टेच के कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘देश के सिख समुदाय ने आस्ट्रेलिया द्वारा 1984 के भारत के सिख विरोधी दंगों को नरसंहार के रूप में चिन्हित किए जाने के लिए एनस्टेच की मदद मांगी है।’ कैर्न्सो में सबसे पहले सिख समुदाय के सदस्य दलजीत सिंह ने यह मुद्दा उठाया था।
सिंह ने कहा, ‘समानता और शांति में विश्वास करने वाले इस धरती पर रहने वाले हर व्यक्ति को इसका समर्थन करना चाहिए। ’ उन्होंने साथ ही कहा कि न्याय मिलने में देरी से न्याय का अर्थ ही खत्म हो जाता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 16:11