2,500 डॉलर में मुशर्रफ के साथ गुजारिए समय

2,500 डॉलर में मुशर्रफ के साथ गुजारिए समय

2,500 डॉलर में मुशर्रफ के साथ गुजारिए समय इस्लामाबाद : स्व-निर्वसन से वापस लौटने की योजना बना रहे पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की पार्टी ने इस मौके पर उनके साथ समय बिताने के इच्छुक लोगों के लिए एक विशेष ‘रेट कार्ड’ जारी किया है। इस रेट कार्ड पर विभिन्न मौकों के लिए विभिन्न मूल्यों के टिकटों के दाम लिखे हुए हैं। ये टिकट एक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

मुशर्रफ ने एक मार्च को अपने स्वदेश वापसी की घोषणा की थी। हालांकि चार वर्ष के स्व-निर्वसन के बाद उनके स्वदेश वापसी की तारीख अभी तक तय नहीं है।

पूर्व राष्ट्रपति के राजनीतिक दल ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी ने पहले ही मुशर्रफ के घर वापसी की यात्रा में उनके साथ शामिल होने वालों के लिए योजनाएं बना ली हैं।

69 वर्षीय मुशर्रफ के साथ के इच्छुक लोग 2,500 डॉलर में दुबई से पाकिस्तान तक उनके साथ विमान में आ सकते हैं। इस टिकट को खरीदने वाले मुशर्रफ की पाकिस्तान रवानगी की पूर्व संध्या पर होने वाले रात्रि भोज में शामिल हो सकेंगे, उन्हें पूर्व राष्ट्रपति के साथ तस्वीरें खिंचवाने और रिसेप्शन में भी शामिल होने का मौका मिलेगा।

अगर एक हजार डॉलर की टिकट खरीदते हैं तो दुबई में आयोजित होने वाले भोज के दौरान आपको मुशर्रफ के साथ तस्वीर खिंचवाने, रिसेप्शन में शामिल होने और रात्रि भोजन का भी मौका मिलेगा।

मुशर्रफ के पाकिस्तान रवानगी से पहले आप 500 डॉलर देकर रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं और उनके तस्वीर खिंचवा सकते हैं जबकि 250 डॉलर की टिकट लेकर आप पूर्व राष्ट्रपति से हाथ मिला सकते हैं और तस्वीर खिंचवा सकते हैं।

दुबई से पाकिस्तान तक मुशर्रफ के साथ विमान में यात्रा करने की इच्छा रखने वाले पत्रकारों के लिए पंजीकरण शुल्क 550 डॉलर होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 17:40

comments powered by Disqus