Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 13:43
वाशिंगटन: पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया बोस्टन मैराथन बम हमले का संदिग्ध तामरलेन सारनाएफ वर्ष 2011 में तीन लोगों की हत्या के एक मामले से भी जुड़ा था। इसका खुलासा एक चेचन नागरिक ने किया, जो बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उसने मरने से पहले ये बातें पुलिस को बताई। चेचन नागरिक इब्रागिम तोदाशेफ ने पूछताछ के दौरान वाल्थम, मैसाचुसेट्स में न केवल तीन लोगों की हत्या की बात कबूल की, बल्कि इसमें तामरलेन की संलिप्ता का भी जिक्र किया। तोदाशेफ से कत्ल और तामरलेन से उसके संबंधों के बारे में फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) और मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस की टीम फ्लोरिडा के ओरलैंडो में पूछताछ कर रही थी।
वर्ष 2011 का यह तिहरा हत्याकांड अब तक सुलझ नहीं पाया है। इसमें तामरलेन का नाम सामने आने के बाद यह एक बार फिर सुर्खियों में है।
तोदाशेफ से फ्लोरिडा स्थित उसके मकान के रसोईघर में पूछताछ हो रही थी। इसी दौरान उसने चाकू अपने हाथ में ले लिया, जिसके बाद पुलिस को उसे गोली मारनी पड़ी।
जांचकर्ताओं को उस रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि क्या तोदाशेफ और तामरलेन का डीएनए मैसाचुसेट्स में हुई तीन हत्याओं के स्थल से मिला था? (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 13:43