Last Updated: Monday, June 17, 2013, 08:34
वाशिंगटन : अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने दावा किया है कि उनकी सरकार ने पिछले साल उस डाटाबेस में 300 से कम लोगों का फोन रिकॉर्ड खंगाला जिसमें लाखों अमेरिकी फोन रिकॉर्ड थे।
खुफिया अधिकारियों ने कल अमेरिकी अधिकारियों को दिए गए बयान में कहा कि कार्यक्रम के तहत सूचना के बहुत कम हिस्से की समीक्षा की गई। वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक इस फोन कॉल ब्योरे में फोन नंबर और कॉल की अवधि, फोन करने वाले की पहचान या उसके स्थान की जानकारी शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 08:34