2013 में ताजा जनादेश लेंगे : गिलानी - Zee News हिंदी

2013 में ताजा जनादेश लेंगे : गिलानी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सैय्यद यूसुफ रजा गिलानी ने आज कहा कि देश में पीपीपी के नेतृत्व वाली सरकार अपने प्रदर्शन के आधार पर वर्ष 2013 में ताजा जनादेश लेगी जबकि विपक्षी दल जल्दी चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।

 

गिलानी ने पंजाब प्रांत के सरगोधा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के दौरान उपस्थित जन समुदाय के समक्ष दिये भाषण में यह बात कही। गिलानी ने कहा कि जब वर्ष 2013 में चुनाव होंगे तो वह जनता के पास आयेंगे और सरकार के प्रदर्शन के आधार पर वोट मांगेगे।

 

उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले नवागंतुक क्रांति की बात कर रहे हैं जबकि उनके पास जनता का समर्थन नहीं है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का इशारा क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी की तरफ था जो सभी दलों का सूपड़ा साफ करने के लिये ‘सूनामी’ की बात कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 22, 2012, 00:28

comments powered by Disqus