2015 तक ब्रिटेन नहीं छोड पाएंगे असांज

2015 तक ब्रिटेन नहीं छोड पाएंगे असांज

2015 तक ब्रिटेन नहीं छोड पाएंगे असांजलंदन : विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज के वर्ष 2015 से पहले ब्रिटेन से बाहर निकलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है और उनके मेजबान इक्वाडोर को आशा है कि देश में आगामी आम चुनाव के बाद सत्ता में आयी लेबर पार्टी इस गतिरोध को समाप्त करेगी। आसंज पिछले वर्ष जून से ही लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में शरण लिए हुए हैं।

इक्वाडोर सरकार ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी की सरकार से वचन चाहती है कि यदि असांज यौन शोषण के मुकदमे का सामना करने के लिए स्वीडन गए तो कैमरन सरकार उनके अमेरिका प्रत्यर्पण का समर्थन नहीं करेगी।

इंडिपेंडेंट अखबार की खबर के अनुसार इक्वाडोर की राजदूत एना अल्बान ने ब्रिटेन के विपक्षी दल के विदेशी मामलों के प्रभारी कैरी मैककार्थी के साथ हुई बैठक में भी असांज का मामला उठाया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 10:06

comments powered by Disqus