Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 13:15
वाशिंगटन : अमेरिका की एक संस्था का कहना है कि वर्ष 2050 तक भारत में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या आज के मुकाबले दोगुनी हो जाएगी।
वर्ष 2010 के आंकड़े के मुताबिक भारत में 50 से अधिक उम्र के लोगों की कुल संख्या 19 करोड़ से अधिक है, जो कुल आबादी का 16.4 फीसदी है।
अमेरिकी जनगणना ब्यूरो का अनुमान है कि 2050 तक यह आंकड़ा दोगुना होगा और उस वक्त की जनसंख्या का यह एक तिहाई होगा।
इस संस्था ने कुछ अन्य देशों के लोगों के बारे में भी अनुमान लगाए हैं। उसका कहना है कि भारत सहित कुछ देशों में लोगों की औसत उम्र बढ़ी है, लेकिन सेहत संबंधी कई परेशानियां भी बढ़ी हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 18:46