Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 21:22
लंदन : ब्रिटिश सरकार के आर्थिक एवं सामाजिक अनुसंधान परिषद् द्वारा प्रायोजित एक अध्ययन के मुताबिक वर्ष 2050 तक ब्रिटेन में रहने वाला हर पांचवा व्यक्ति अश्वेत होगा क्योंकि इस अवधि में उनकी जनसंख्या में तीनगुना वृद्धि होने का अनुमान है । अध्ययन में यह भी कहा गया है कि खुद को ‘श्वेत ब्रिटिश’ कहने वालों की जनसंख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी ।
‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, यह अध्ययन करने वाले लीड्स विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों ने पाया है कि जातीय अल्पसंख्यकों की जनसंख्या वर्ष 2001 में करीब 50 लाख थी जो वर्ष 2051 तक तीन गुना बढ़कर 1.56 करोड़ हो जाएगी । उस दौरान ब्रिटेन की कुल जनसंख्या 7.8 करोड़ होगी । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 21:22