Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 14:21
इस्लामाबाद : बीस लाख से ज्यादा समृद्ध पाकिस्तानी आलीशान मकानों में रहते हैं, उनके पास हथियार हैं, वे आलीशान कारों की सवारी करते हैं, विदेश यात्राएं करते हैं और उनके कई बैंक खाते हैं लेकिन वे कर जमा नहीं करते। समाचार पत्र `डॉन` के मुताबिक पाकिस्तान में 23.8 लाख लोग समृद्ध हैं लेकिन वे कर अदायगी नहीं करते।
तीस लाख लोगों के पास नेशनल टैक्स नंबर (एनटीएन) है लेकिन पिछले साल केवल 14 लाख लोगों ने ही आयकर रिटर्न दाखिल किया। नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी ने ये आंकड़े इकट्ठे किए हैं। एक और रोचक तथ्य यह पता चला है कि देश के 16 लाख लोग अक्सर अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं करते रहते हैं लेकिन वे आयकर के रूप में एक सिक्का भी नहीं देते।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि इस्लामाबाद, लाहौर, कराची व पेशावर के पॉश इलाकों में जमीन की कीमतें लाखों रुपये हैं लेकिन फिर भी आयकर अधिकारी इन जमीनों के खरीददारों का पता लगाने व उनसे आयकर जमा करवाने की जहमत नहीं उठाते। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 14:21