Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 20:47

दुबई : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ आगामी चुनावों में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिये 24 मार्च को स्वदेश लौटेंगे जिससे उनके पिछले चार साल से दुबई और लंदन में चल रहे स्वनिर्वासन का अंत होगा।
मुशर्रफ (69) ने अपने एक बयान में कहा कि वे आगामी चुनावों में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के इरादे से स्वदेश लौटेंगे ।
सीएनएन ने उनके बयान के हवाले से कहा कि मुशर्रफ की योजना है कि वे 24 मार्च को एक व्यवसायिक उड़ान से कराची पहुंचेगे और उसके बाद करीब 50 हजार लोगों की रैली में शामिल होंगे जिसमें अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन तथा संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे करीब 200 पाकिस्तानी प्रवासी भी हिस्सा लेंगे।
उनकी योजना मई में होने जा रहे पाकिस्तान के आम चुनाव में अपनी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग का नेतृत्व करना है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 में तत्कालीन पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुशर्रफ एक रक्तहीन सैन्य तख्तापलट में देश के राष्ट्रपति बन गये थे।
वर्ष 2008 में राष्ट्रपति पद से हटने वाले मुशर्रफ ने इससे पहले उन सवालों को नजरअंदाज कर दिया था जिसमें कहा जा रहा था कि क्या स्वदेश आने पर उनके खिलाफ चल रहे कई मामलों के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया जायेगा या नहीं । इन मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या का मामला भी शामिल है ।
उधर, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेताओं ने कहा है कि मुशर्रफ जैसे ही पाकिस्तान आयेंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा क्योंकि वे बेनजीर की हत्या के सिलसिले में अधिकारियों द्वारा वांछित हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 19:55