26/11 की सुनवाई 10 अप्रैल तक स्थगित - Zee News हिंदी

26/11 की सुनवाई 10 अप्रैल तक स्थगित

इस्लामाबाद : मुंबई हमलों में शामिल होने के आरोप में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित सात संदिग्ध पाकिस्तानियों के खिलाफ की जा रही सुनवाई आज 10 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई। ऐसा मामले की सुनवाई कर रहे आतंकवाद विरोधी न्यायाधीश के अस्वस्थ्य होने के कारण किया गया है।

 

सूत्रों ने बताया कि मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश शाहिद रफीक बीमारी के कारण छुट्टी पर हैं। इस बीच, लश्कर-ए-तय्यबा के कमांडर लखवी के वकील ख्वाजा हरीस अहमद ने कहा कि जब तक अदालत को पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के भारतीय अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के साथ साक्षात्कार पर रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती तब तक इस मामले पर आगे बढ़ना मुश्किल था। अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के वकील सहित आठ सदस्यीय न्यायिक आयोग पिछले महीने भारत की यात्रा से वापस लौटा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 09:24

comments powered by Disqus