26/11 के आरोपी के खिलाफ मामला आगे बढ़ाएगा अमेरिका

26/11 के आरोपी के खिलाफ मामला आगे बढ़ाएगा अमेरिका

शिकागो : अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि वह मुंबई हमले में शामिल रहे खूंखार आतंकवादी इलियास कश्मीरी, लश्कर-ए-तोएबा के आका साजिद मीर और चार अन्य आतंकियों की खोज जारी रखेगा। हमले में 166 लोग मारे गए थे जिसमें छह अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे।

शिकागो की एक अदालत में इस मामले में इन छह का नाम शामिल है जो तहव्वुर राणा और डेविड हेडली के खिलाफ सुनवाई कर रही है। पाकिस्तान के लश्कर-ए-तोएबा का सहयोग करने और डेनमार्क के एक अखबार पर हमले के षड्यंत्र में कल राणा को 14 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई। रिहाई के बाद उस पर पांच वषरें तक निगरानी रखने की भी सजा सुनाई गई।

मुंबई हमले के षड्यंत्र में शामिल रहे हेडली को अदालत 24 जनवरी को सजा सुना सकती है। अमेरिकी अभियोजकों ने इलियास कश्मीरी, अब्दुर रहमान हाशिम सैयद उर्फ पाशा, साजिद मीर, अबू काहफा, मजहर इकबाल और मेजर इकबाल का नाम षड्यंत्र में शामिल होने की सूची में रखा है और उन्हें भगोड़ा घोषित किया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक अमेरिकी ड्रोन हमले में कश्मीरी मारा गया है और बाकी पाकिस्तान में हैं।

अमेरिकी न्याय विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि वे भगोड़े हैं। वे फरार हैं। इसलिए मामला अब भी लंबित है। अगर उन्हें कभी अमेरिकी न्याय के कठघरे में लाया गया तो उन पर अभियोजन चलेगा। नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि आप जानते हैं कि कश्मीरी के मारे जाने की खबर है। इसलिए बाकी पांचों को भगोड़ा माना जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 18, 2013, 13:42

comments powered by Disqus