Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 08:53

वांशिगटन : अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि 2008 के मुंबई हमले के गुनाहगारों को न्याय की जद में लाने के लिए वह अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा, हम इन लोगों को न्याय की जद में जाने के लिए सूचनाएं साझा करने के साथ ही हम भारतीय प्रयासों में पूरी मदद कर रहे हैं।
मुंबई हमले के एक संदिग्ध की गिरफ्तारी से जुड़े सवाल के जवाब में विक्टोरिया ने यह बयान दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 08:53