‘26/11 के दोषियों को लेकर पाक पर डाला दबाव’

‘26/11 के दोषियों को लेकर पाक पर डाला दबाव’

‘26/11 के दोषियों को लेकर पाक पर डाला दबाव’
इस्लामाबाद : आतंकवादी संगठन लश्कर-तोएबा संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद के खिलाफ कोई ‘ठोस’ सबूत नहीं होने के पाकिस्तानी रुख के जवाब में भारत ने आज इस बात पर जोर दिया कि उसने सईद और उसके सहयोगियों के खिलाफ अतिरिक्त सबूत मुहैया कराये हैं जिसे मुम्बई हमला मामले के संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पाकिस्तानी अदालत में पेश किया जाना चाहिए।

दो दिवसीय सचिव स्तरीय वार्ता के पहले दिन भारत ने पाकिस्तान से इंडियन मुजाहिदीन नेताओं सहित अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम को उसे सौंपने को कहा जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने देश में शरण ली हुई है।
गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों को सईद के खिलाफ अतिरिक्त सबूत मुहैया कराये हैं जबकि गत मार्च में भारत की यात्रा करने वाले पाकिस्तानी न्यायिक आयोग ने वर्ष 2008 में आर्थिक राजधानी मुम्बई पर हुए आतंकवादी हमले के षड्यंत्रकर्ताओं के खिलाफ सबूत एकत्रित किये हैं।

उन्होंने अपने पाकिस्तानी समकक्ष पाकिस्तानी गृह सचिव ख्वाजा सिद्दीकी अकबर के साथ आज की वार्ता की समाप्ति पर मीडिया से कहा कि आतंकवादी संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अतिरिक्त सबूत पाकिस्तानी अदालत में पेश किया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 22:40

comments powered by Disqus