'26/11 के हमलावरों को बेहतरीन ट्रेनिंग' - Zee News हिंदी

'26/11 के हमलावरों को बेहतरीन ट्रेनिंग'

वाशिंगटन : लश्कर-ए-तय्यबा ने मुंबई पर 26/11 के हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को अर्धसैनिक बलों की तरह कड़ा प्रशिक्षण प्रदान दिया था।

 

अमेरिकी अटार्नी नील एच. मैकब्राइड ने वर्जीनिया की एक जिला अदालत में बहस के दौरान बताया, ‘यह (मुंबई हमला) वास्तव में बेहद उच्च प्रशिक्षित आतंकवादियों का काम था जो लश्कर के अर्धसैनिक प्रशिक्षण कार्यों में शामिल हुए थे।’ अदालत में जिस मामले की सुनवाई हो रही थी उसमें एक 24 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक जुबैर अहमद को लश्कर की सहायता करने के लिए 12 साल की सजा सुनाई गई है।

 

पिछले कुछ सालों से अमेरिका में बसे अहमद ने खुद लश्कर का दो स्तरीय प्रशिक्षण हासिल किया था और वह लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद के नियमित संपर्क में था। मैकब्राइड ने बताया, ‘गिरफ्तारी से कई साल पहले तक अहमद लश्कर की ओर से अपनी गतिविधियों को छुपाने के लिए कलात्मक वस्तुओं के कारोबार में लगा था। वह कोड भाषा का इस्तेमाल करता था और लश्कर के बारे में खुलकर बात करने से और सुखिर्यों में आने से बचता था।’

 

हालांकि वह अमेरिका में बसा हुआ था लेकिन उसका मकसद भारत के खिलाफ विशेष रूप से कश्मीर में हिंसा को भड़काना था। अहमद भारत के खिलाफ विशेष रूप से कश्मीर में भारतीय सेना के खिलाफ हिंसा की वकालत करता था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 14, 2012, 22:07

comments powered by Disqus