26/11: बचाव पक्ष के वकीलों को नोटिस - Zee News हिंदी

26/11: बचाव पक्ष के वकीलों को नोटिस

इस्लामाबाद : मुंबई हमले की सुनवाई कर रही पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधी अदालत ने बचाव पक्ष के वकीलों को नोटिस जारी कर सात फरवरी को उपस्थित होने के लिए कहा है। न्यायाधीश शाहिद रफीक ने कल बचाव पक्ष के वकीलों को नोटिस जारी किया।

 

इससे पहले अभियोजन पक्ष ने आवेदन दायर करके मांग की थी कि भारत भेजे जाने वाले न्यायिक आयोग के मुद्दे पर जल्द फैसला किया जाए। इस मामले की सुनवाई आज होनी थी, लेकिन बारावफात के मौके पर छुट्टी के कारण यह मुमकिन नहीं हो सका।

 

बचाव पक्ष के वकील मलिक रफीक ने बताया, ‘हमें अदालत का नोटिस मिला है। मेरा मानना है कि अदालत को हमसे विचार करना चाहिए था।’ उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अदालत पर गृह मंत्री रहमान मलिक का दबाव पड़ा है, जो चाहते थे कि 10 फरवरी तक आयोग को भारत भेज दिया जाए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 4, 2012, 17:58

comments powered by Disqus