Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 20:26
बर्लिन : एप्पल के संस्थापक सदस्य स्टीव जॉब और स्टीव वोज्नियाक ने अपने गैरेज में कंपनी के लिए पहला पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बनाया था जिसे एक व्यक्ति ने 3 करोड़ 70 लाख 20 हजार 560 रुपए की भारी भरकम रकम देकर नीलामी में खरीदा है। 1976 में जब यह कंप्यूटर बनाया गया था तो इसकी कीमत 666 डॉलर थी। इसमें उस समय सिर्फ एक सर्किट बोर्ड था। खरीदने वाले को केस, की बोर्ड और स्क्रीन अलग से खरीदना होता था।
एप्पल 1 मॉडल के इस पर्सनल कंप्यूटर की खासियत यह है कि इस पर स्टीव वोज्नियाक के हस्ताक्षर हैं। इसके साथ खरीदार को लकड़ी का कीबोर्ड और स्टीव जॉब का पुराना बिल भी दिया गया है। जर्मनी के नीलाम घर `ब्रेकर` के मुताबिक दुनिया में इस मॉडल के मात्र छह कंप्यूटर ऐसे हैं जो काम करने लायक हैं। `ब्रेकर` ने गत वर्ष भी इस मॉडल का एक कंप्यूटर 4 लाख 92 हजार डॉलर में नीलाम किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 26, 2013, 20:26