Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 08:46
टोरंटो : कनाडा की सरकार ने कहा कि उसने 3100 लोगों से नागरिकता वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार का कहना है कि इन लोगों ने फर्जी तरीके से नागरिकता ग्रहण की ।
आव्रजन मंत्री जेसन केनी ने आज कहा कि अधिकतर मामलों में आवेदकों ने एक प्रतिनिधि को भुगतान किया ताकि साबित कर सकें कि वे एक निश्चित अवधि से कनाडा में रहते हैं जबकि वास्तव में वे विदेशों में रह रहे थे।
सरकार का कहना है कि वह हजारों अन्य लोगों की जांच कर रही है जिन पर स्थायी निवास के लिए झूठ बोलने का संदेह है । केनी ने कहा कि फर्जीवाड़ा करने वालों से नागरिकता वापस ले ली जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 08:46