4 बौद्धों ने किया आत्मदाह का प्रयास, 2 की मौत

4 बौद्धों ने किया आत्मदाह का प्रयास, 2 की मौत

ल्हासा : चीन शासित तिब्बत क्षेत्र में बुधवार को चार बौद्धों ने आत्मदाह का प्रयास किया। इन घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य का इलाज चल रहा है। मानवाधिकार संगठनों एवं मीडिया ने यह जानकारी दी।

तीन किशोरवय भिक्षुओं ने सिशुआन प्रांत की अबा काउंटी में खुद को आग के हवाले कर दिया। एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि शेष दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हाल के महीनों में सिशुआन प्रांत में आत्मदाह की कई घटनाएं हुई हैं। उसी दिन क्विनघई प्रांत में 23 वर्षीया महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया।

वर्ष 2011 के बाद से 60 से ज्यादा तिब्बती चीन सरकार के विरोध में आत्मदाह कर चुके हैं। चीन सरकार का कहना है कि तिब्बतियों को धार्मिक स्वतंत्रता है। वह इन घटनाओं के लिए तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को दोषी ठहराती है। दलाई लामा इन आरोपों का खंडन करते आए हैं। आत्मदाह या उसके प्रयास की ये घटनाएं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चायना का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होने से एक दिन पहले हुईं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 13:22

comments powered by Disqus